CUET Hindi Notes Samas| समास नोट्स PDF download FREE

CUET Hindi Notes Samas समास महत्वपूर्ण नोट्स PDF Download

यहा आप हिंदी व्याकरण CUET Hindi Notes Samas समास महत्वपूर्ण नोट्स PDF Download फ्री में कर सकते है |

Hindi Grammer Samas PDF Download

Hindi Grammer Samas PDF notes

⚬ समास दो शब्दों के मेल से बना है– ‘सम्’ और ‘आस’।
⚬ सम् का अर्थ ‘पास’ तथा आस का अर्थ ‘आना या बैठाना’।
समास का अर्थ है– ‘संक्षिप्त’।


⚬ समास की परिभाषा–

 दो या अधिक शब्दों के परस्पर मेल को समास कहते हैं। समास का अर्थ होता है संक्षिप्त। समास में प्राय: दो पद होते हैं– 1. पूर्व पद, 2. उत्तर पद। दोनों पदों को मिलाने से बनने वाला पद सामासिक पद कहलाता है। दोनों पदों को अलग करने की प्रक्रिया समास विग्रह कहलाती है; जैसे–
बैलगाड़ी (समास) = बैल से चलने वाली गाड़ी (समास-विग्रह)।
⚬ समास मुख्यत: चार प्रकार के होते हैं– 1. अव्ययीभाव समास 2. तत्पुरुष समास 3. द्वंद्व समास 4. बहुव्रीहि समास। किंतु कुछ विद्वान् कर्मधारय और द्विगु समास को पृथक् समास मानते हुए समासों की संख्या छह बतलाते हैं जबकि वास्तविकता तो यह है कि कर्मधारय और द्विगु समास कोई पृथक् समास  होकर तत्पुरुष समास के ही उपभेद मात्र हैं।

⚬ समास के भेद–

  • ⚬ पद की प्रधानता के आधार पर– चार भेद
  • 1. पहला पद प्रधान– अव्ययीभाव समास
  • 2. दूसरा पद प्रधान– तत्पुरुष समास (कर्मधारय और द्विगु समास)
  • 3. दोनों पद प्रधान– द्वंद्व समास
  • 4. अन्य पद प्रधान– बहुव्रीहि समास

⚬ अर्थ की प्रधानता के आधार पर– छह भेद


1. अव्ययीभाव समास
• प्रथम पद अव्यय हो तथा एक ही शब्द बार-बार आए, जिसमें परिवर्तन नहीं होता हो एवं उपसर्ग हो; जैसे– अत्यधिक = अधिक से अधिक 

2. तत्पुरुष समास

  • • दूसरा पद प्रधान व कारक चिह्नों का लोप; जैसे–
  • राजपुरुष = राजा का पुरुष
  • • तत्पुरुष समास के 6 भेद होते हैं–
  • 1. कर्म तत्पुरुष
  • 2. करण तत्पुरुष
  • 3. संप्रदान तत्पुरुष
  • 4. अपादान तत्पुरुष
  • 5. संबंध तत्पुरुष
  • 6. अधिकरण तत्पुरुष

3. कर्मधारय समास


• उत्तर पद प्रधान हो, पदों में विशेषण-विशेष्य का संबंध अथवा उपमेय-उपमान का संबंध हो; जैसे– नीलाकाश = नीला है जो आकाश।

4. द्विगु समास


• प्रथम पद संख्यावाची हो; जैसे– त्रिफला = तीन फलों का समूह

5. द्वन्द्व समास


• दोनों पद प्रधान होते  हैं; जैसे– राधा-कृष्ण = राधा और कृष्ण

6. बहुव्रीहि समास


• दोनों पद गौण होते हैं तथा तीसरा अर्थ निकले; जैसे–
त्रिनेत्र = तीन है नेत्र जिसके अर्थात् शिव

आप पढ़ रहे है- CUET Hindi Notes Samas| समास नोट्स PDF download FREE


1. अव्ययीभाव समास


• जिस समास में पूर्व पद प्रधान हो तथा साथ में अव्यय हो, अव्ययीभाव समास कहलाता है।

• विशेषताएँ–
(i) पहला पद प्रधान
(ii) पहला पद अव्यय
(iii) उपसर्गयुक्त पद
(iv) पुनरावृति शब्द

समाससमास-विग्रह
आजीवनजीवन पर्यंत/जीवन भर
प्रतिदिनहर दिन/दिन-दिन, प्रत्येक दिन
अनुकूलकूल के अनुसार
प्रतिपलहर पल
भरपेटपेट भरकर/पेट भर के
आजन्मजन्म पर्यन्त/जन्म से
बेखटकेबिना खटके/बिना खटके के
दर्शनार्थदर्शन हेतु
कृपापूर्वककृपा के साथ
श्रद्धापूर्वकश्रद्धा से पूर्ण
निःसंकोचसंकोच रहित
अत्यधिकअधिक से अधिक
निर्विकारविकार रहित
निर्भयबिना भय का
बीचोंबीचबीच के भी बीच में
प्रत्यक्षआँखों के सामने
प्रति क्षणप्रत्येक क्षण
धीमे-धीमेधीमे के पश्चात् धीमे
धुँधला-धुँधलाधुँधले के पश्चात् धुँधला
निडरडर रहित
यथाशक्तिशक्ति के अनुसार
नियमानुसारनियम के अनुसार
रातभरपूरी रात
दिनभरपूरे दिन
दिनोंदिनदिन ही दिन में
रातोंरातरात ही रात में
कानोंकानकान ही कान में
यथास्थानजो स्थान निर्धारित है
आपादमस्तकपाद से मस्तक तक
प्रत्युपकारउपकार के प्रति
प्रतिबिंबबिंब के बदले बिंब
दौड़मदौड़दौड़ने के पश्चात् दौड़ना
कहाकहीकहने के पश्चात् कहना
सुनासुनीसुनने के पश्चात् सुनना
मंद-मंदबहुत मंद
यथास्थितिजैसे स्थिति है
प्रतिवर्षप्रत्येक वर्ष
निस्संदेहसंदेह रहित

2. तत्पुरुष समास–

 जिस समास में उत्तर पद अर्थात् दूसरा पद प्रधान हो, वह तत्पुरुष समास कहलाता है। इसकी पहचान यह है कि समास विग्रह करने पर विभक्ति चिह्न नजर आते हैं।
• तत्पुरुष समास के भेद–
(i) नञ् तत्पुरुष समास
(ii) लुप्तपद तत्पुरुष समास
(iii) अलुक् तत्पुरुष समास
(iv) उपपद तत्पुरुष समास
(v) लुप्तकारक चिह्न तत्पुरुष समास

(i) नञ् तत्पुरुष समास– अन्अनना (अन्ना)
• इस समास में अ, अन्, अन और ना (अन्ना) उपसर्गों का प्रयोग किया जाता है तथा नहीं के अर्थ का बोध होता है; जैसे–

असत्यसत्य नहीं
अज्ञानज्ञान नहीं
अकारणकारण नहीं
अव्ययव्यय नहीं
अभावभाव नहीं
अयोग्ययोग्य नहीं
अनाहूतआहूत (बुलाया) नहीं
अनावश्यकआवश्यक नहीं
अनावरणआवरण नहीं
अनदेखादेखा नहीं
अनचाहाचाहा नहीं
अनमोलमोल नहीं
अनभिज्ञअभिज्ञ (जानकार) नहीं
अनपढ़पढ़ा-लिखा नहीं
अनाधिकारअधिकार नहीं
अनुपयोगीउपयोगी नहीं
अनहोनीहोनी नहीं
अनमेलमेल नहीं
नालायकलायक नहीं
नाजायजजायज नहीं
नापसंदपसंद नहीं
नापाकपाक नहीं

•  विशेष– विकल्प में ‘नञ् तत्पुरुष’ न दे रखा हो, तो ‘अव्ययीभाव समास’ होगा।

(ii) लुप्तपद तत्पुरुष समास– इस समास में दोनों पदों के बीच प्रयुक्त पदों का लोप हो जाता है, इसलिए इसे लुप्तपद तत्पुरुष समास कहते हैं; जैसे–

समाससमास-विग्रह
मधुमक्खीमधु एकत्र करने वाली मक्खी
रेलगाड़ीरेल (पटरी) पर चलने वाली गाड़ी
बैलगाड़ीबैल द्वारा खींची जाने वाली गाड़ी
पर्णशालापर्णों (पत्तों) से निर्मित शाला
जलपोतजल पर चलने वाला पोत
पवनचक्कीपवन से चलने वाली चक्की
पनचक्कीपन (पानी) के बहाव की शक्ति से चलने वाली चक्की
वायुयानवायु में उड़ने वाला यान
गुड़धानीगुड़ मिली हुई धानी
बड़बोलाबड़ी बात बोलने वाला
अश्रुगैसअश्रु (आँसू) लाने वाली गैस
रसमलाईरस में डूबी हुई मलाई
जलकौआजल में रहने वाला कौआ
जलकुंभीजल में उत्पन्न होने वाली कुंभी
तुलादानतुला से बराबर कर दिया जाने वाला दान
घृतान्नघी में पका हुआ अन्न
गुरुभाईगुरु के सम्बन्ध से भाई (गुरु का पुत्र)
गोबर-गणेशगोबर से निर्मित गणेश
पकौड़ीपकी हुई बड़ी
रसगुल्लारस में डूबा हुआ गुल्ला (गोला)
दहीबड़ादही में डूबा हुआ बड़ा

(iii) अलुक् तत्पुरुष समास इस समास में प्रथम पद के साथ संस्कृत का विभक्ति चिह्न जुड़ा रहता है इसलिए इसे अलुक् तत्पुरुष समास कहते हैं; जैसे–

समाससमास-विग्रह
वसुंधरावसुओं को धारण करने वाली धरा
शुभंकरशुभ को करने वाला
खेचरख (आकाश) में चर (विचरण)
धनंजयधन को जय करने वाला
आत्मनैपदआत्म (स्वयं) के लिए प्रयुक्त पद
परस्मैपदपर (दूसरे) के लिए प्रयुक्त पद
कर्मणि प्रयोगकर्म में प्रयोग
कर्तरि प्रयोगकर्ता के अर्थ में प्रयोग

(iv) उपपद तत्पुरुष समास इस समास का दूसरा पद कोई न कोई प्रत्यय होता है, इसलिए इसे उपपद तत्पुरुष समास कहते हैं; जैसे–

समाससमास-विग्रह
पंकजपंक (कीचड़) में जन्म लेने वाला
जलजजल में जन्म लेने वाला
राजनीतिज्ञराजनीति को जानने वाला
स्वर्णकारस्वर्ण का काम करने वाला
स्वेदजस्वेद (पसीना) से जन्म लेने वाला
अम्बुदअम्बु (जल) को देने वाला
अंडजअंडा से जन्म लेने वाला
उरगउर (छाती के बल) से गमन करने वाला

(v) लुप्तकारक चिह्न तत्पुरुष समास इस समास में कर्म कारक से लेकर अधिकरण कारक तक के विभक्ति चिह्न लुप्त हो जाते है, इसलिए इसे लुप्तकारक चिह्न तत्पुरुष समास कहते हैं; जैसे–

जेबकतराजेब को कतरने वाला
व्यायामशालाव्यायाम के लिए शाला
क्र.स.कारककारक-चिह्न
(i)कर्मको
(ii)करणसे/के द्वारा
(iii)सम्प्रदानके लिए
(iv)अपादानसे (अलग होने हेतु)
(v)सम्बन्धका, की, के
(vi)अधिकरणमें, पर

(i) कर्म तत्पुरुष (‘को’) का लोप से बनने वाला

समाससमास-विग्रह
जितेंद्रियइंद्रियो को जीतने वाला
कष्टापन्नकष्ट को आपन्न (प्राप्त)
विकासोन्मुखविकास को उन्मुख
मनोहरमन को हरने वाला
सिद्धिप्राप्तसिद्धि को प्राप्त
शरणागतशरण को आगत
तर्कसंगततर्क को संगत
जेबकतराजेब को कतरने वाला
वयप्राप्तवय को प्राप्त
स्वर्गप्राप्तस्वर्ग को प्राप्त
विरोधजनकविरोध को जन्म देना वाला
गृहागतगृह को आगत
ख्यातिप्राप्तख्याति को प्राप्त
मुँहतोड़मुँह को तोड़ने वाला
यशप्राप्तयश को प्राप्त
विद्याधरविद्या को धारण करने वाला

(ii) करण तत्पुरुष (से/के द्वारा) के लोप से बनने वाले

समाससमास-विग्रह
हस्तलिखितहस्त द्वारा लिखित
बिहारीरचितबिहारी द्वारा रचित
आचारकुशलआचार से कुशल
शोकातुरशोक से आतुर
क्रियान्वितिक्रिया के द्वारा अन्विति
शोकाकुलशोक से आकुल
पददलितपद से दलित
महिमामंडितमहिमा से मंडित
मनमानामन से माना
वाग्युद्धवाक् से युद्ध
अकालपीड़ितअकाल से पीड़ित
नीतियुक्तनीति से युक्त
मुँहमाँगामुँह से माँगा
जलसिक्तजल से सिक्त
करुणापूर्णकरुणा से पूर्ण
हृदयहीनहृदय से हीन
प्रेमसिक्तप्रेम से सिक्त
रणविमुखरण से विमुख
कृष्णार्पणकृष्ण के लिए अर्पण
वज्राहतवज्र से आहत
रेखांकितरेखा के द्वारा अंकित
जग-हँसाईजग के द्वारा हँसी
लोकसत्यलोक द्वारा सत्य
मोहांधमोह से अंधा
भुखमराभूख से मरा
श्रमजीवीश्रम से जीने वाला
मेघाच्छन्नमेघ से आछन्न

(iii) संप्रदान तत्पुरुष (के लिए) के लोप से बनने वाला

समाससमास-विग्रह
परीक्षाभवनपरीक्षा के लिए भवन
स्नानघरस्नान के लिए घर
देशभक्तिदेश के लिए भक्ति
मार्गव्ययमार्ग के लिए व्यय
युद्धक्षेत्रयुद्ध के लिए क्षेत्र
भूतबलिभूत के लिए बलि
छात्रावासछात्र-छात्राओं के लिए आवास
रंगमंचरंग के लिए मंच
हवनकुण्डहवन के लिए कुण्ड
पुत्रशोकपुत्र के लिए शोक
भण्डारघरभण्डार के लिए घर
गुरुदक्षिणागुरु के लिए दक्षिणा
देवालयदेव के लिए आलय
बालामृतबालकों के लिए अमृत
पाकशालापाक के लिए शाला
सत्याग्रहसत्य के लिए आग्रह
यज्ञशालायज्ञ के लिए शाला
घुड़सालघोड़ो के लिए साल (भवन)
देवार्पणदेव के लिए अर्पण
विधानसभाविधान के लिए सभा
सभामंडपसभा के लिए मंडप
रसोईघररसोई के लिए घर

(iv) अपादान तत्पुरुष (से) अलग होने के अर्थ में

समाससमास-विग्रह
बंधनमुक्तबंधन से मुक्त
कर्तव्यविमुखकर्तव्य से विमुख
पथभ्रष्टपथ से भ्रष्ट
धर्मविमुखधर्म से विमुख
स्थानच्युतस्थान से च्युत
ईश्वरविमुखईश्वर से विमुख
पदच्युतपद से च्युत
सेवानिवृतसेवा से निवृत
लक्ष्यभ्रष्टलक्ष्य से भ्रष्ट
लोकविरुद्धलोक से विरुद्ध
नेत्रहीननेत्र से हीन
स्थानभ्रष्टस्थान से भ्रष्ट
शक्तिहीनशक्ति से हीन
ऋणमुक्तऋण से मुक्त
देशनिकालादेश से निकाला हुआ

(v) संबंध तत्पुरुष (का, के, की) के लोप से बनने वाला

समाससमास-विग्रह
गंगाजलगंगा का जल
अन्नदानअन्न का दान
विद्यासागरविद्या का सागर
गुरुसेवागुरु की सेवा
राजदरबारराजा का दरबार
मृगछौनामृग का छौना
सूर्योदयसूर्य का उदय
राजभवनराजा का भवन
चन्द्रोदयचन्द्र का उदय
लखपतिलाखों का पति
गृहस्वामीगृह का स्वामी
कूपजलकूप का जल
चरित्रचित्रणचरित्र का चित्रण
राजकन्याराजा की कन्या
पितृभक्तपिता का भक्त
राजकुमारराजा का कुमार
सेनापतिसेना का पति
गोदानगो का दान
प्रेमोपासकप्रेम का उपासक
रामोपासकराम का उपासक
जगन्नाथजगत् का नाथ
मतदातामत का दाता
मंत्रिपरिषद्मंत्रियों की परिषद्
सत्रावसानसत्र का अवसान
मनःस्थितिमन की स्थिति
प्राणाहुतिप्राणों की आहुति
मनोविकारमन का विकार
रामायणराम का अयन
अछूतोद्धारअछूतों का उद्धार
चर्मरोगचर्म का रोग
रंगभेदरंग का भेद
अनारदानाअनार का दाना
विभागाध्यक्षविभाग का अध्यक्ष
घुड़दौड़घोड़ों की दौड़

(vi) अधिकरण तत्पुरुष (में, पर) का लोप

समाससमास-विग्रह
गृहप्रवेशगृह में प्रवेश
जलमग्नजल में मग्न
सिंहासनारूढ़सिंहासन पर आरूढ़
विश्वविख्यातविश्व में विख्यात
हरफनमौलाहर फन में मौला
शास्त्रप्रवीणशास्त्रों में प्रवीण
व्यवहारकुशलव्यवहार में कुशल
ग्रामवासग्राम में वास
कार्यकुशलकार्य में कुशल
वाग्वीरवाक् (बोलने) में वीर
आत्मनिर्भरआत्म पर निर्भर
तर्ककुशलतर्क में कुशल
लोकप्रियलोक में प्रिय
कानाफूसीकान में फुसफुसाहट
सर्वोत्तमसर्व में उत्तम
धर्मरतधर्म में रत
कर्मनिष्ठकर्म में निष्ठ
वनवासवन में वास

आप पढ़ रहे है – CUET Hindi Notes Samas| समास

3. कर्मधारय समास–

 जिस समास में प्रथम पद या पूर्व पद विशेषण तथा दूसरा पद या उत्तर पद विशेष्य हो, उसे कर्मधारय समास कहा जाता है। इस समास में विशेषण विशेष्य या उपमान उपमेय सम्बन्ध पाया जाता है; जैसे–

समाससमास-विग्रह
नीलाकाशनीला है जो आकाश
चन्द्रमुखचन्द्रमा के समान मुख
महर्षिमहान है जो ऋषि
महाराजमहान है जो राजा
सज्जनसत् है जो जन
महापुरुषमहान है जो पुरुष
भवसागरभव रूपी सागर
चरण-कमलकमल के समान चरण
महात्मामहान है जो आत्मा
भला-मानुषभला है जो मनुष्य
कृष्णसर्पकृष्ण (काला) है जो सर्प
लालकुर्तीलाल है जो कुर्ती
परमानन्दपरम है जो आनन्द
परमाणुपरम है जो अणु
परमात्मापरम है जो आत्मा
खाद्यान्नखाद्य है जो अन्न
श्वेताम्बरश्वेत है जो अंबर
महाजनमहान है जो जन
महाविद्यालयमहान है जो विद्यालय
स्त्रीरत्नस्त्री रूपी रत्न
कमलनयनकमल के समान नयन
नरसिंहनर रूपी सिंह
सुयोगअच्छा है जो योग
क्रोधाग्निक्रोध रूपी अग्नि

4. द्विगु समास–


• जिस समस्त पद का प्रथम पद संख्यावाचक हो और पूरा पद संख्या के समाहार (समूह) या योग का वर्णन करे; जैसे–

समाससमास-विग्रह
त्रिफलातीन फलों का समूह
चतुर्वर्गचार वर्गों का समूह
नवरत्ननव रत्नों का समूह
अष्टभुजअष्ट (आठ) भुजाओं का समूह
त्रिगुणतीन गुणों का समूह
चौराहाचार राहों का समाहार
शतांशशत (सौवाँ) अंश
पंचप्रमाणपाँच प्रमाण
दुधारीदो धार वाली
अठन्नीआठ आनों का समूह
षट्कोणषट् (छह) कोणों का समूह
त्रिदोषत्रि (तीन) दोषों का समूह
सप्तर्षिसात ऋषियों का समाहार
दशाब्दीदस अब्दों (वर्षों) का समूह
द्विवेदीदो वेदों का ज्ञाता
दुपहियादो पहियों (चक्के) वाला
चौमासाचार मासों का समाहार
दुमंजिलादो मंजिलों का समाहार
चौपायाचार पावों का समूह
सतसईसात सौ पदों का समूह
चतुर्वेदचार वेदों का समाहार
द्विगुदो गायों का समूह
दुराहादो राहों का समाहार
त्रिलोकतीन लोकों का समाहार
पंचतंत्रपंच तंत्रों का समाहार
सप्ताहसात दिनों का समाहार
शताब्दीशत अब्दों का समाहार

5. द्वन्द्व समास–


 जिस समास में दोनों पद प्रधान होते हैं, उसे द्वन्द्व समास कहते हैं। समास विग्रह करने पर ‘और’, ‘या’, ‘आदि-इत्यादि’ अव्यय नजर आते हैं; जैसे–

 द्वंद्व समास के भेद–
(i) इतरेतर द्वन्द्व समास (ii) समाहार द्वन्द्व समास (iii) वैकल्पिक द्वन्द्व समास

(i) इतरेतर द्वन्द्व समास– और

समाससमास-विग्रह
दाल-रोटीदाल और रोटी
माँ-बेटीमाँ और बेटी
कृष्णार्जुनकृष्ण और अर्जुन
राधेश्यामराधा और श्याम
सीतारामसीता और राम
हरि-हरहरि (विष्णु) और हर (शिव)
चिट्‌ठी-पातीचिट्ठी और पाती
गंगा-यमुनागंगा और यमुना
माता-पितामाता और पिता
भाई-बहनभाई और बहन
देश-विदेशदेश और विदेश
राजा-रानीराजा और रानी
पच्चीसपाँच और बीस
इकत्तीसएक और तीस
पैंतीसपाँच और तीस
पचपनपाँच और पचास
तिरेषठतीन और साठ
अडषठआठ और साठ

• विशेष– एक से लेकर दस और दस से भाज्य संख्याओं को छोड़कर तथा ‘उन’ उपसर्ग वाली संख्याओं को छोड़कर बाकी सभी में ‘इतरेतर द्वंद्व’ होता है।

(ii) समाहार द्वन्द्व– आदि/इत्यादि

समाससमास-विग्रह
कंकर-पत्थरकंकर, पत्थर आदि
मार-पीटमारना, पीटना आदि
धोती-कमीजधोती, कमीज आदि
कुर्ता-टोपीकुर्ता, टोपी आदि
कपड़े-लत्तेकपड़े, लत्ते आदि
दिया-बातीदिया, बाती आदि
फल-फूलफल, फूल आदि
फल-फूल-मेवा-मिष्टान्नफल, फूल, मेवा और मिष्टान्न इत्यादि
कूड़ा-कचराकूड़ा, कचरा आदि
रोक-टोकरोक, टोक आदि
मेल-मिलापमेल, मिलाप आदि
चाय-पानीचाय, पानी आदि
लाल-बाल-पाललाल, बाल और पाल इत्यादि
चाय-वायचाय आदि
रोटी-वोटीरोटी आदि
पानी-वानीपानी आदि
अड़ोसी-पड़ोसीपड़ोसी आदि
खाना-वानाखाना आदि

• विशेष– इस समास में दोनों पद मिलकर अपने साथ अन्य संज्ञाओं के उपयोग का भी बोध कराते हैं।

(iii) वैकल्पिक द्वन्द्व समासया/अथवा
इस समास में विपरीतार्थक/विलोम शब्द प्रयुक्त होते हैं और दोनों पदों के बीच प्रयुक्त ‘या/अथवा’ का लोप हो जाता है, इसलिए इसे वैकल्पिक द्वन्द्व समास कहते हैं; जैसे–

समाससमास-विग्रह
यश-अपयशयश या अपयश
घटते-बढ़तेघटते या बढ़ते
राग-द्वेषराग या द्वेष
थोड़ा-बहुतथोड़ा या बहुत
आय-व्ययआय या व्यय
लाभालाभलाभ या अलाभ
ठण्डा-गरमठण्डा या गरम
सुख-दु:खसुख या दु:ख
जीवन-मरणजीवन या मरण
यश-अपयशयश या अपयश
सत्यासत्यसत्य या असत्य
नतोन्नतनत या उन्नत
शुभाशुभशुभ या अशुभ
शीतोष्णशीत या ऊष्ण
चराचरचर या अचर
दस-बीसदस या बीस
दो-चारदो या चार
हजार-दो हजारहजार या दो हजार

द्वन्द्व समास के अन्य उदाहरण–

समाससमास-विग्रह
सेठ-साहूकारसेठ और साहूकार
राधा-कृष्णराधा और कृष्ण
राजा-रानीराजा और रानी
दाल-भातदाल और भात
भाई-बहनभाई और बहन
नीचे-ऊपरनीचे और ऊपर
गौरीशंकरगौरी और शंकर
आना-जानाआना और जाना
बाप-दादाबाप और दादा
लोक-परलोकलोक और परलोक
जल-वायुजल और वायु
दाल-रोटीदाल और रोटी
धर्माधर्मधर्म और अधर्म
शिव-पार्वतीशिव और पार्वती
हाथ-पाँवहाथ, पाँव इत्यादि
फल-फूलफल, फूल इत्यादि
देवासुरदेव और असुर
आय-व्ययआय या व्यय
तन-मनतन और मन
हाथी-घोड़ेहाथी और घोड़े
दिन-रातदिन और रात
लाभालाभलाभ या अलाभ
सुख-दु:खसुख या दु:ख
माँ-बापमाँ और बाप
जीवन-मरणजीवन या मरण
यश-अपयशयश या अपयश
घटते-बढ़तेघटते या बढ़ते
राग-द्वेषराग या द्वेष
राम-लक्ष्मणराम और लक्ष्मण
बाल-बच्चेबाल, बच्चे इत्यादि
अन्नजलअन्न और जल

आप पढ़ रहे है – समास Notes for CUET

6. बहुव्रीहि समास


 जहाँ पहला पद और दूसरा पद मिलकर किसी तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं, वहाँ बहुव्रीहि समास होता हैं अर्थात् जिस समास में अन्य पद प्रधान हो उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं; जैसे–

समाससमास-विग्रह
चक्रधरचक्र को किया है धारण जिसने (विष्णु)
त्रिलोचन तीन हैं लोचन जिसके वह (शिव)
गजाननगज के समान है आनन (मुख) जिसका (गणेश)
चतुर्मुखचार हैं मुख जिसके (ब्रह्मा)
दशमुखदस हैं मुख जिसके (रावण)
गिरिधरगिरि (पहाड़) को किया है धारण जिसने (कृष्ण)
चतुर्भुजचार हैं भुजाएँ जिसके (विष्णु)
नीलकण्ठनीला है कण्ठ जिसका (शिव)
त्रिनेत्रतीन हैं नेत्र जिसके (शंकर)
पंचाननपाँच हैं मुख जिसके (शिव)
षडाननछः हैं मुख जिसके (कार्तिकेय)
वीणापाणिवीणा है पाणि में जिसके (सरस्वती)
पतितपावनपतितों को करते हैं पावन जो (ईश्वर)
पवनपुत्रपवन का हैं पुत्र जो (हनुमान)
वीणापाणिवीणा है हाथ में जिसके (सरस्वती)
शूलपाणिशूल है पाणि में जिसके (शिव)
चन्द्रशेखरचन्द्रमा है शिखर पर जिसके (शिव)
दिनकरदिन को है करता जो (सूर्य)
हलधरहल को किया है धारण जिसने (बलराम)
देवराजदेवों का हैं राजा जो  (इंद्र)
चंद्रचूड़चन्द्र है चूड़ (सिर) पर जिसके (शिव)
कपीश्वरकपियों (वानर) का हैं ईश्वर जो (हनुमान)
वक्रतुंडतुंड (मुख) है वक्र (टेढ़ा) जिसका (गणेश)
वारिजवारि (जल) में लेता है जन्म जो (कमल)
पद्मासनापद्म (कमल) है आसन जिसका (लक्ष्मी)
सूर्यपुत्रसूर्य का है पुत्र जो (कर्णं)
कुसुमशरकुसुम के हैं शर (बाण) जिनके (कामदेव)
अनंगनहीं है अंग जिनका वह (कामदेव)
अष्टाध्यायीआठ हैं अध्याय जिसमें वह (संस्कृत व्याकरण पाणिनी कृत)
वाग्देवीवाक् भाषा की है देवी जो (सरस्वती)
मोदकप्रियमोदक (लड्डू) हैं प्रिय जिनको (गणेश)
मुरारीमुर (राक्षस विशेष) का है अरि (शत्रु) जो (कृष्ण)
शचीपतिशची का है पति जो (इन्द्र)
मनोजमन में लेता है जन्म जो (कामदेव)
रेवतीरमणरेवती के साथ करते हैं रमण जो (बलराम)
महावीरमहान है वीर जो (हनुमान)
चतुराननचार हैं आनन जिसके (ब्रह्मा)
वज्रांगवज्र के समान हैं अंग जिसके (हनुमान)
महेश्वरमहान है ईश्वर जो (शिव)
आशुतोषआशु (शीघ्र) होते है तोष (प्रसन्न) जो (शिव)

CUET Hindi Notes Samas समास महत्वपूर्ण नोट्स

CUET officials website https://cuet.samarth.ac.in/

समास PDF
समास के प्रकार
समास के उदाहरण
समास के भेद, उदाहरण सहित
समास की परिभाषा और उसके भेद
समास की परिभाषा और उसके भेद उदाहरण सहित
समास किसे कहते हैं
अव्ययीभाव समास की परिभाषा

RBSE Model paper Class 12 Political

बोर्ड परीक्षा की तैयारी को प्रबल व बेहतर बनाने के लिए हम लेकर आये है बोर्ड परीक्षा पाठ्यक्रम पर आधारित 10 मॉडल टेस्ट पेपर्स RBSE Model paper Class 12Political उपलब्ध है।

URL: https://my-notes.in/

Author: G S

Editor's Rating:
4.89

Pros

  • BEST NOTES

Leave a Comment

20seconds

Please wait...