यदि आप Class 10 बोर्ड एग्जाम में टॉप करना चाहते हो तो यह नोट्स Class 10 Science Important Question Chapter 3 Model Paper PDF बहुत महत्वपूर्ण साबित होगे |
पार्ट 2- धातु और अधातु
most important questions for class 10 science board exam 2025
प्रश्नों की विशेषताए
प्रश्नों को बहुत आसान भाषा में लिखा गया है जिसके कारण कमजोर विधार्थी को भी पढ़ते ही समझ में आ जायेगे |
रंगीन चित्रों का उपयोग
परीक्षा पैटर्न 2024-25 के अनुसार बनाये गये है |
आसान रिविजन
सारगर्भित प्रश्न
प्रश्न PDF के रूप में मिलेगे जिसको आप आसानी से प्रिंट करवा सकते है |
class 10 science important questions for board exam 2025 pdf
Important questions for class 10 science with answers
class 10 science chapter 3 important questions in hindi medium
कौन-सा अधातु कमरे के तापमान पर द्रव अवस्था में पाया जाता है? ①पारा ②ब्रोमीन ③सल्फर ④सोडियम
②ब्रोमीन Solution ब्रोमीन अधातु कमरे के तापमान पर द्रव अवस्था में पायी जाती है पारा धातु कमरे के तापमान पर द्रव अवस्था में पायी जाती है।
इनमें से कौन-सी अधातु चमकीली है? ①सल्फर ②कार्बन ③आयोडीन ④ब्रोमीन
③आयोडीन Solution आयोडीन अधातु चमकीली होती है जबकि सामान्यत:अधातुएँ चमकीली नहीं होती है।
निम्न अधातु सर्वाधिक कठोर है? ①ब्रोमीन ②हीरा ③ग्रेफाइट ④सल्फर
②हीरा Solution हीरा अधातु सर्वाधिक कठोर होता है जबकि ब्रोमीन अधातु द्रव अवस्था में पायी जाती है और ग्रेफाइट व सल्फर मुलायम होते है।
अधातुओं के प्रमुख गुण है? ①मुलायम ②भंगुर प्रकृति ③विद्युत व ऊष्मा की कुचालक ④उपरोक्त सभी
④उपरोक्त सभी Solution अधातुएँ मुलायम, भंगुर प्रकृति और विद्युत व ऊष्मा की कुचालक होती है।
ऐक्वारेजिया (अम्लराज) किन दो अम्लों का ताजा मिश्रण है। ①सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल और सांद्र नाइट्रिक अम्ल ②सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल और सांद्र नाइट्रिक अम्ल ③सांद्र एसीटिक अम्ल और सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल ④सांद्र ऑक्जेलिक अम्ल और सांद्र नाइट्रीक अम्ल
②सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल और सांद्र नाइट्रिक अम्ल Solution ऐक्वारेजिया (अम्लराज) सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl) के तीन अणु और सांद्र नाइट्रिक अम्ल (HNO3) का एक अणु का मिश्रण है। इसका उपयोग सोना व प्लेटिनम को गलाने में होता है।