यदि आप Class 10 बोर्ड एग्जाम में टॉप करना चाहते हो तो यह नोट्स Class 10 Science Important Question Chapter 3 Model Paper PDF बहुत महत्वपूर्ण साबित होगे |
पार्ट 6- धातु और अधातु
most important questions for class 10 science board exam 2025
प्रश्नों की विशेषताए
प्रश्नों को बहुत आसान भाषा में लिखा गया है जिसके कारण कमजोर विधार्थी को भी पढ़ते ही समझ में आ जायेगे |
रंगीन चित्रों का उपयोग
परीक्षा पैटर्न 2024-25 के अनुसार बनाये गये है |
आसान रिविजन
सारगर्भित प्रश्न
प्रश्न PDF के रूप में मिलेगे जिसको आप आसानी से प्रिंट करवा सकते है |
class 10 science important questions for board exam 2025 pdf
Important questions for class 10 science with answers
पीतल है- ①मिश्र धातु ②अधातु ③धातु ④उपधातु
①मिश्र धातु Solution पीतल एक मिश्रधातु है। कॉपर (Cu) + जिंक (Zn) ⟶⟶ (बर्तन व मूर्तियाँ बनाने में) Quiz-
लंबे समय तक लोहे की छड़ को आर्द्रवायु में छोड़ देने पर उसकी सतह पर किस रंग की परत आ जाती है? ①लाल रंग की ②पीले रंग की ③काली रंग की ④भूरे रंग की
④भूरे रंग की Solution आर्द्र वायु में लोहे पर भूरे रंग के पदार्थ की परत चढ़ जाती है जिसे जंग कहते है। लोहेकोबचानेकेउपाय: ①. पेन्ट करके ②. ऑयल लगाकर ③. ग्रीस लगाकर
मिश्र धातु कांसा होते है? ①विद्युत के कुचालक ②विद्युत के सुचालक ③अतिचालक ④अर्द्धचालक
①विद्युत के कुचालक Solution मिश्रधातु कांसा विद्युत का कुचालक होता है कांसा ⇒⇒ कॉपर (Cu) + टिन (Sn) ⟶⟶ (बर्तन व मूर्तियाँ बनाने में)
पीतल बना होता है? ①लैड + टिन ②कॉपर + टिन ③कॉपर + जिंक ④लैड + जिंक
③कॉपर + जिंक Solution पीतल ⇒⇒ कॉपर (Cu) + जिंक (Zn) → (बर्तन व मूर्तियाँ बनाने में) कांसा⇒⇒ कॉपर (Cu) + टिन (Sn) → (बर्तन व मूर्तियाँ बनाने में) सोल्डर⇒⇒ लैड (Tb) + टिन (Sn) → (विद्युत तारों की परस्पर वैल्डिंग करने में)
वायुमंडल में नमी, आर्द्रता, अम्लता या अन्य गैसों के कारण धातुएँ संक्षारित हो जाती है, उसे क्या कहते है? ①अयस्क ②विद्युत परिष्करण विधि ③विकृतगंधिता ④संक्षारण
④संक्षारण
Solution वायुमंडल में नमी, आर्द्रता, अम्लता या अन्य गैसों के कारण धातुएँ संक्षारित हो जाती है, उसे संक्षारण कहा जाता है। उदाहरण – लोहे पर जंग लगना।