Class 10 Science Important Question Chapter 4
यदि आप Class 10 बोर्ड एग्जाम में टॉप करना चाहते हो तो यह नोट्स Class 10 Science Important Question Chapter 4 Model Paper PDF बहुत महत्वपूर्ण साबित होगे |
पार्ट 1- कार्बन एवं उसके यौगिक
most important questions for class 10 science board exam 2024
- प्रश्नों की विशेषताए
- प्रश्नों को बहुत आसान भाषा में लिखा गया है जिसके कारण कमजोर विधार्थी को भी पढ़ते ही समझ में आ जायेगे |
- रंगीन चित्रों का उपयोग
- परीक्षा पैटर्न 2023-24 के अनुसार बनाये गये है |
- आसान रिविजन
- सारगर्भित प्रश्न
- प्रश्न PDF के रूप में मिलेगे जिसको आप आसानी से प्रिंट करवा सकते है |
class 10 science chapter 4 important questions 2023
Textbook | NCERT |
Class | Class 10 |
Subject | Science |
Chapter | Chapter 4 |
Chapter Name | कार्बन एवं उसके यौगिक |
Category | Class 10 Science Important Question in Hindi |
Medium | Hindi |
previous year questions of carbon and its compounds class 10 pdf
class 10 science chapter 4 questions and answers
कार्बन ऑक्सीजन में दहन कर कार्बन डाइऑक्साइड और प्रचुर मात्रा में ऊष्मा उत्पन्न करता है, यह किस प्रकार की अभिक्रिया है ?
① अवकरण
② ऑक्सीकरण
③ रेडॉक्स अभिक्रिया
④ अपघटन अभिक्रिया
Solution कार्बनिक यौगिक ऑक्सीजन में जलाने पर कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल वाष्प बनाते हैं। इस प्रक्रिया में ऊष्मा एवं प्रकाश का उत्सर्जन होता हैं। यह अभिक्रिया दहन कहलाती है।
C + O ② → CO ②+ ऊष्माएवंप्रकाश
CH ④ + O ② → CO ② + H ② O + ऊष्माएवंप्रकाश
संतृप्त हाइड्रोकार्बन के दहन से स्वच्छ ज्वाला निकलती है , क्योंकि उनका पूरा दहन होता है। जबकि असंतृप्त कार्बन यौगिकों से अत्यधिक काले धुएँ वाली पीली ज्वाला निकलती है, क्योंकि इनका पूरा दहन नहीं होता है।
हीरा और ग्रेफाइट कार्बन के क्या हैं ?
① समावयवी
② समस्थानिक
③ बहुलक
④ अपररूप
④ अपररूप
Solution क्रिस्टलीयअपररूप – वे अपररूप जिसमें कॉर्बन परमाणु एक निश्चित व्यवस्था में रहते हुए जिसकी संरचना निश्चित है तथा निश्चित कोण है, उसे क्रिस्टलीय अपररूप कहते है।
क्रिस्टलीयअपररूपकेप्रकार – हीरा, ग्रेफाइट व फुलरीन
उस हाइड्रोकार्बन का नाम बतायें जिससे एथेनॉल बना है –
① एथेन
② मेथेन
③ बेंजीन
④ ब्यूटेन
① एथेन
Solution एथेन हाइड्रोकार्बन है जिससे एथेनॉल बना है। यह एल्कोहॉल का समूह है।
संतृप्त हाइड्रोकार्बन वायु में जलकर किस प्रकार की ज्वाला उत्पन्न करती है ? ① काली धुआँ
② पीली धुआँ
③ स्वच्छ ज्वाला
④ लाल ज्वाला
③ स्वच्छ ज्वाला
Solution कार्बनिक यौगिक ऑक्सीजन में जलाने पर कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल वाष्प बनाते हैं। इस प्रक्रिया में ऊष्मा एवं प्रकाश का उत्सर्जन होता हैं। यह अभिक्रिया दहन कहलाती है।
संतृप्त हाइड्रोकार्बन के दहन से स्वच्छ ज्वाला निकलती है, क्योंकि उनका पूरा दहन होता है। जबकि असंतृप्त कार्बन यौगिकों से अत्यधिक काले धुएँ वाली पीली ज्वाला निकलती है, क्योंकि इनका पूरा दहन नहीं होता है।
असंतृप्त हाइड्रोकार्बन वायु में जल कर कैसी धुआँ उत्पन्न करता है ?
① पीली धुआँ
② काले धुएँ वाली पीली ज्वाला
③ नीली ज्वाला
④ हरी धुआँ वाली ज्वाला
② काले धुएँ वाली पीली ज्वाला
Solution संतृप्त हाइड्रोकार्बन के दहन से स्वच्छ ज्वाला निकलती है, क्योंकि उनका पूरा दहन होता है। जबकि असंतृप्त कार्बन यौगिकों से अत्यधिक काले धुएँ वाली पीली ज्वाला निकलती है, क्योंकि इनका पूरा दहन नहीं होता है।