बोर्ड exam मे लिखने का सही तरीका क्या है :board exam me kaise likhe answer
एग्जाम के दिनों में बच्चो की समस्याओं में से एक बोर्ड एग्जाम में कैसे लिखे की होती है। Board exam me kaise likhe Answer स्कूल के सभी बच्चे वर्षभर board exam में marks प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत करते है|
फिर भी बोर्ड परीक्षा के समय उनके मन में बात होती board exam me kaise likhe answer जिससे वो अच्छे marks ला सके।
Board Exam me kaise likhe Answer यह है निम्न बिंदु .
- लिखने के लिए दो से अधिक पेन साथ में रखें।
- नए पेन का प्रयोग करने से बचें।
- क्वेश्चन पेपर को ढंग से पढ़े।
- पेपर देखकर घबराएं नहीं।
- कॉपी का प्रथम पेज सावधानी से भरें।
- कॉपी पर साफ़-सुथरा लिखें।
- व्याकरण पर विशेष ध्यान दें।
- कॉपी पर केवल प्रश्न संख्या ही लिखें।
- जितना जरूरत हो उतना ही लिखें।
- जो प्रश्न आ रहा हो, उसे पहले हल करें।
- उत्तर इधर-उधर न लिखें।
- सभी प्रश्नों का उत्तर लिखने की कोशिश करें।
- उत्तरों के बीच लाइन गैप अवश्य रखें।
- महत्वपूर्ण शब्दों को अंडरलाइन करें।
- कॉपी में लेफ्ट साइड मार्जिन अवश्य दें।
- अतिरिक्त कॉपियों पर रोल नंबर ज़रूर लिखें।
- आवश्यक चित्रों को ज़रूर बनाएं।
- कॉपी शान्ति से लिखें।
बोर्ड exam मे लिखने का सही तरीका क्या है : board exam me kaise likhe Best Answer
1:अपने पास दो पेन अवश्य रखे
अगर आपको exam में effective answer लिखना है
तो सबसे पहले आपके पास 2 से अधिक Pen होना चाहिए
जो smooth हो , कुछ लोग exam के टाइम पर नई पेन
खरीद लेते है और और सोचते है कि नई पेन से अच्छी
handwriting में लिख लेगे लेकिन यह बिल्कुल सही नहीं
है, हो सकता है कि आप मेरे बातों से सहमत ना हो पर
मैं अपना एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर कर रहा हूं।
नए पेन से लिखने से लिखावट अच्छी नहीं बनती है कुछ
पेन ऐसे होते हैं कि वह काफी फीकी चलती हैं और
कभी-कभी लिखा हुआ दिखाई भी नहीं देता हैं। मैं
बोर्ड एग्जाम की प्रिपरेशन के समय में 4 से
अधिक पेन खरीदता था और सभी पेन की आधी स्याही
खत्म होने पर एक अलग जगह पर रख देता था और उन्हे
बोर्ड एग्जाम में लिखने के लिए इस्तेमाल करता था
अगर आप ऐसे सब्जेक्ट का पेपर लिख रहे है जिसमे
ग्राफ या images है तो आपके पास पेंसिल और स्केल
आदि चीजे भी होनी चाहिए क्योंकि ग्राफ और pcture
उस ब्यक्ति पर गहरा प्रभाव करता है जो आपकी answer
चेक करता है इसलिए ग्राफ और पिक्चर भी अच्छे से
बनाए कभी कभी तो इसका भी अलग से मार्क्स होता है
2: Handwriting अच्छी होनी चाहिए
आपकी लिखावट जितनी सुंदर होगी answer
चेक करने वाले person पर आपका उतना ही अच्छा
impression पड़ेगा , जब निरीक्षक आपका answer
चेक कर रहा होता है तो आप वहाँ पर नहीं होते है
की उसे बता सको कि आपने क्या लिखा है इसलिए आपके
उत्तर ही निरीक्षक से बात करने चाहिए इसलिए आप
अपने उत्तर ऐसे लिखे कि निरीक्षक का मूड बना रहे
जिसे पढ़कर निरीक्षक दिल खोल कर मार्क्स दे सके
वही अगर आपकी writting खराब होगी तो निरीक्षक
को पढ़ने में बहुत मेहनत करनी पडेगी जिससे
परेशान होकर निरीक्षक आपको जितने मार्क्स
मिलने चाहिए , उतने मार्क्स नहीं देता है
इसलिए लिखते समय handwriting सुंदर और साफ रखे
क्योंकि first impression is last impression
Handwriting में सुधार कैसे करना है तो आप हमारा
यह विडिओ देख सकते है जिसका लिंक पिन
commnet और विडिओ के right साइड है ।
3:Questions Paper को ठीक से पढ़ें
question paper मिलने के बाद आपको उसे
एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए इससे आपको बेनीफिट
यह होगा कि आपको समझ में आ जाएगा कि आपको कितने
question के answer आते है उन्ही question का answer
लिखने मे अपने टाइम को utilised कर सकते है कुछ लोग
यह जानना चाहते है कि answer को किस क्रम में लिखे
तो हमारा सुझाव है कि आपको सबसे पहले बड़े answer
लिखने चाहिए जो ज्यादा मार्क्स के होते है क्योंकि
शुरुवात में आपकी Handwritingअच्छी होती है और अगर
बड़े answer पहले लिखने से आपको पूरे मार्क्स मिल
जाते है तो फिर तो छोटे question को आप आसानी से
लिख सकते है लेकिन आप question को sequnce में
लिखते है तो भी कोई problem नहीं है यह totaly
आपके ऊपर है लेकिन जो भी question आपको आते है
उन्हे पहले लिखे और उसके बाद में आपको उनके answer
लिखने चाहिए जिन्हे आप अच्छे से नहीं जानते है
लेकिन आपको कोई question छोड़ना नहीं है क्योंकि
somthing is better than nothing अगर उस पर
भी आपको 1 marks मिला तो वह भी आपके लिए बोनस
होगा क्योंकि आपने अपने बेसिक idea से कुछ
लिखा तो उस पर भी कुछ मार्क्स तो मिलेगे
4:बोर्ड एग्जाम में points बना कर लिखे
हमारी आदत होती है कि जब हमे कोई answer
याद होता है तो हम उसे जल्दी लिखने के
चक्कर में पूरा पैराग्राफ लिख देते है ,
सभी सेंटेंस को एक साथ लिखने की बजाय points में
लिखना ज्यादा effective होता है. सभी उत्तर के पहले
और बाद में एक या दो लाइन छोड़कर लिखें. इससे फायदा
यह होगा कि बाद में अगर आपको कोई ponts याद आता है
तो आप उस खाली जगह पर लिख सकते है ।
5:जितने शब्दों में कहाँ जाए Board exam me kaise likhe Answer
उतने ही शब्दों में जवाब दें :
यह काफी जरूरी बात है , क्योंकि
अगर आपको किसी question का answer 100 words में
लिखना है तो आप उसका उत्तर लगभग 100 वर्डस में
ही लिखे ज्यादा लिखने से कोई problem नहीं है
लेकिन अगर आप ज्यादा लिखेगे तो आपको मार्क्स
तो उतने ही मिलगे लेकिन वह कीमती समय बर्बाद
हो जाएगा जिसमे आप और भी उत्तर लिख सकते थे ।
6:answer लिखते समय काट पीट ना करे
अगर आप उत्तर लिखने के बाद cut करते है तो निरीक्षक
को आपके प्रति खराब इमेज बनती है जिसकी वजह से वह
आपको कम मार्क्स भी दे सकता है इन छोटी-छोटी गलतियों
को सुधार कर आप परीक्षा में बेहतर Marks ला सकते हैं
यह तभी पॉसिबल है जब आपका Presentation अच्छा हो।
7:Option वाले question
इस समय बोर्ड परीक्षा में Option टाइप के क्वेश्चन
भी आ रहे हैं यानी 8 questions दिए गए होते हैं और
उन में से किन्ही 4 प्रश्नों के जवाब ही देने होते
है । अगर सभी आ रहे है तो जो numerical question
हो या जिसमें picture हो आप उसे prefer कर सकते
है कुछ लोगों का सवाल होगा क्या हम सब question
कर सकते है तो हमारा सुझाव होगा पहले उतने क्वेशन
कर लो जितने करने को कहा गया है अगर टाइम बचता
है तो उस टाइम मे उन question को भी कर सकते है
8:दिमाग को शांत रखे
exam hall में शांत होकर answer लिखे ऐसा ना हो कि
आपने question no कोई और डाला हो और उत्तर किसी और
का लिख रहे हो और शांत होकर सोचेगे तो शायद वह उत्तर
भी याद आ जाए जो उस समय आपको याद नहीं है
बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो क्या करें।
अगर आपको बोर्ड परीक्षा में पेपर बिलकुल भी नहीं आ रहा है तो निराश मत होवें। अपने आत्मविश्वास को बनाये रखें। असफल होने का भय दिमाग से निकाल दें और नीचे दिए गए कुछ महत्वपुर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पेपर Solve करना शुरू करें-
- सबसे पहले पेपर को पूरे ध्यान से पढ़ें।
- जिस प्रश्न का उत्तर ज्यादा पता हो उसको पहले लिखें।
- कॉपी के पहले चार-पाँच पेज पर सही उत्तर लिखें और ज्यादा काट-पीट न करें।
- सभी प्रश्न के उत्तर में कुछ न कुछ जरूर लिखें।
- अपने उत्तर में एक ही शब्द को बार-बार दोहराने से बचें।
- अच्छे Hand Writing में लिखने का प्रयास करें।
- पेपर लेकर बैठे न रहें, समय का पूरा सदुपयोग करें।
- आत्मविश्वास बनाएँ रखें।
यह है Board exam me kaise likhe Answer
- पेपर में लिखने का तरीका
- टॉपर कॉपी कैसे लिखते हैं
- बोर्ड की कॉपी कैसे चेक होती हैं
- लिखने का सही तरीका
- बोर्ड परीक्षा की कॉपी कैसी होती है
- बोर्ड परीक्षा में 5 गलतियां
- दसवीं बोर्ड की कॉपी कैसी होती है
- बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो क्या करें
People search on Google
- लोग ये भी खोजते हैं
- टॉपर कॉपी कैसे लिखते हैं
- पेपर में लिखने का तरीका
- बोर्ड परीक्षा में कुछ ना आए तो क्या करें
- परीक्षा में प्रश्न उत्तर कैसे लिखें?
- लिखने का सही तरीका
- बोर्ड की कॉपी में कितने पेज होते हैं
- Board Exam me Kaise Likhe || Exam me Likhne ka Tarika …
बोर्ड परीक्षा में हिंदी की कॉपी कैसे लिखें//Board exam me Hindi ki …
Board Exam me copy kaise likhe
How To Write Perfect Exam Answers In Examination 100% Pass
Top 7 tips to write the board exam: बोर्ड परीक्षा लिखने के बेस्ट
लोग यह भी जानना चाहते हैं
परीक्षा में उत्तर कैसे लिखते हैं?
90 परसेंट लाने के लिए क्या करना चाहिए?
प्रश्न उत्तर कैसे लिखा जाता है?
आप किसी परीक्षा के लिए लंबा उत्तर कैसे लिखते हैं?
Board Exam में copy लिखने का बेस्ट तरीका |
Board exam me kaise likhe Answer जिससे बढ़ेंगे नम्बर
.
RBSE Model paper Class 12 Political
बोर्ड परीक्षा की तैयारी को प्रबल व बेहतर बनाने के लिए हम लेकर आये है बोर्ड परीक्षा पाठ्यक्रम पर आधारित 10 मॉडल टेस्ट पेपर्स RBSE Model paper Class 12Political उपलब्ध है।
URL: https://my-notes.in/
Author: G S
4.89
Pros
- BEST NOTES
RBSE Model paper Class 12 Political
बोर्ड परीक्षा की तैयारी को प्रबल व बेहतर बनाने के लिए हम लेकर आये है बोर्ड परीक्षा पाठ्यक्रम पर आधारित 10 मॉडल टेस्ट पेपर्स RBSE Model paper Class 12Political उपलब्ध है।
URL: https://my-notes.in/
Author: G S
4.89
Pros
- BEST NOTES