important questions for class 10 science pdf download
निम्न में भौतिक परिवर्तन का उदाहरण हैं –
① जल का वाष्प में बदलना
② लोहे पर जंग लगना
③ दूध से दही बनना
④ मोमबत्ती का जलन
① जल का वाष्प में बदलना
Solution जल का वाष्प में बदलना भौतिक परिवर्तन का उदाहरण है, क्योंकि यह एक अस्थायी अभिक्रिया हैं।
जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती हैं –
① पीली
② नीली
③ चमकीला उजाला
④ लाल
③ चमकीला उजाला
Solution मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ चमकीला उजाला होती हैं।
जिंक की तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से क्रिया कराने पर कौनसी गैस निकलती हैं-
① हाइड्रोजन
② नाइट्रोजन
③ ऑक्सीजन
④ इनमें से कोई नहीं
① हाइड्रोजन
Solution जिंक की तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से क्रिया कराने पर जिंक क्लोराइड बनता है व हाइड्रोजन गैस निकलती हैं।
रासायनिक अभिक्रिया का उदाहरण हैं –
① भोजन का पाचन
② श्वसन
③ लोहे पर जंग लगना
④ उपरोक्त सभी
④ उपरोक्त सभी
Solution रासायनिक अभिक्रिया में रासायनिक गुणों में परिवर्तन होता हैं। जैसे –
भोजन का पाचन, श्वसन, लोहे पर जंग लगना, दूध से दही बनना आदि।
मैग्नीशियम फीता को जलाने पर पदार्थ बनता हैं-
① MgO
② CaO
③ Ca[OH]②
④ CuO
① MgO
Solution मैग्नीशियम फीता को जलाने पर मैग्नीशियम ऑक्साइड बनता हैं-
2 Mg + O2 →→ 2MgO