class 10 science important questions for board exam 2025 pdf
रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थो को कहते हैं –
① प्रतिफल
② अभिक्रिया
③ अभिकारक
④ उपरोक्त सभी
③ अभिकारक
Solution रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थो को अभिकारक कहते हैं। यह तीर के निशान के बायीं ओर लिखा जाता हैं ।
ऐसे पदार्थ जिनका निर्माण रासायनिक अभिक्रिया में होता हैं –
① क्रियाकारक
② उत्पाद
③ अभिकारक
④ उत्प्रेरक
② उत्पाद
Solution ऐसे पदार्थ जिनका निर्माण रासायनिक अभिक्रिया में होता है, उन्हें उत्पाद कहते हैं। अभिकारको के फलस्वरूप उत्पाद का निर्माण होता हैं।
वह पदार्थ जो रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं लेता परन्तु अभिक्रिया के वेग की दर को प्रभावित करता हैं –
① उत्प्रेरक
② अभिकारक
③ क्रियाकारक
④ उत्पाद
① उत्प्रेरक
Solution वह पदार्थ जो रासायनिक अभिक्रिया में भाग नहीं लेता है परन्तु अभिक्रिया के वेग की दर को प्रभावित करता हैं, उसे उत्प्रेरक कहते हैं।
रासायनिक समीकरण में तीर के निशान के बायीं ओर लिखा जाता हैं –
① उत्पाद
② उत्प्रेरक
③ क्रियाफल
④ अभिकारक
④ अभिकारक
Solution रासायनिक समीकरण में तीर के निशान के बायीं ओर अभिकारक लिखा जाता है, जिसे क्रियाकारक भी कहते है।
किसी रासायनिक समीकरण में अभिकारक व उत्पाद के परमाणुओं की संख्या असमान होती है तो उसे कहते हैं –
① रासायनिक समीकरण
② संतुलित समीकरण
③ कंकाली रासायनिक समीकरण
④ इनमें से कोई नहीं
③ कंकाली रासायनिक समीकरण
Solution किसी रासायनिक समीकरण में अभिकारक व उत्पाद के परमाणुओं की संख्या व परमाणु भार असमान होता है तो उसे असतुलित समीकरण या कंकाली रासायनिक सभी कहते हैं।