class 10 science model paper 2024
शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है –
① उपचयन ② संयोजन ③ विस्थापन ④ अपचयन
① उपचयन
Solution शरीर में भोजन का पचना एक उपचयन अभिक्रिया है, क्योंकि भोजन का विघटन ग्लूकोज में होता है तथा ग्लूकोज व ऑक्सीजन क्रिया करके ऊर्जा का निर्माण करते हैं।
निम्नांकित में कौन उपचायक है –
① H2 ② CO ③ O2 ④ H2S
③ O2
Solution O2 उपचायक है, अर्थात् ऑक्सीजन में वृद्धि होना, ऑक्सीकरण कहलाता है।
2 Cu + O2 → ② CuO
किस प्रकार की अभिक्रिया है?
① अपघटन ② उपचयन ③ उदासीनीकरण ④ अवक्षेपण
② उपचयन
Solution ② Cu + O2 → ② CuO यह उपचयन अभिक्रिया है, क्योंकि ऑक्सीजन का जुड़ना उपचयन या ऑक्सीकरण कहलाता है।
उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें –
① ऑक्सीजन का योग ② हाइड्रोजन का वियोग ③ इलेक्ट्रॉन का त्याग ④ उपरोक्त सभी
④ उपरोक्त सभी
Solution उपचयन अभिक्रिया में ऑक्सीजन का योग, हाइड्रोजन का वियोग व इलेक्ट्रॉन का त्याग आदि प्रक्रिया होती हैं।
2 Cu+ O2 → 2 CuO
इस अभिक्रिया में कौनसा कथन सही है –
① कॉपर का ऑक्सीकरण
② कॉपर का अवकरण
③ कॉपर का नाइट्रोशन
④ इनमें से कोई नहीं
① कॉपर का ऑक्सीकरण
Solution ② Cu+ O2 → ② CuO में कॉपर का ऑक्सीकरण हो रहा है, क्योंकि कॉपर में ऑक्सीजन का योग हो रहा हैं।
इलेक्ट्रॉन त्यागने वाले पदार्थ कहलाते हैं –
① ऑक्सीकारक ② उत्प्रेरक ③ अपचायक ④ इनमें से कोई नहीं
③ अपचायक
Solution इलेक्ट्रॉन त्यागने वाले पदार्थ अपचायक कहलाते हैं।