previous year questions of electricity class 10 pdf,
important questions of electricity class 10 with solutions pdf,
ओम के नियम का प्रतिपादन किस वैज्ञानिक द्वारा किया गया :-
① चार्ल्स बैबेज
② डॉ. जार्ज साइमन ओम
③ ओरेस्टेड ओम
④ ग्रंगर जॉन मेण्डल
② डॉ. जार्ज साइमन ओम
Solution ओम के नियम का प्रतिपादन डॉ. जार्ज साइमन ओम द्वारा किया गया इसको 1826 में बताया गया।
ओम के नियम से हमें किन किन राशियों का ज्ञान होता हैं :-
① विभवान्तर
② परिपथ में प्रवाहित धारा
③ प्रतिरोध
④ उपरोक्त सभी
④ उपरोक्त सभी
Solution ओम के नियम से विभवान्तर, धारा व प्रतिरोध का परिमाण ज्ञान कर सकते हैं
ओम के नियम के सत्यापन में चालक के लिए विभवान्तर (v) तथा धारा (I) के मध्य कैसा ग्राफ प्राप्त होता हैं :-
① सीधी रेखा
② समानुपाती
③ तिरछी रेखा
④ इनमें से कोई नहीं
① सीधी रेखा
Solution ओम के नियम के सत्यापन में चालक के लिए विभवान्तर (v) तथा धारा (I) के मध्य सीधी रेखा ग्राफ प्राप्त होती हैं।
ओम के नियम में कौनसी भौतिक राशियाँ नियत रहनी चाहिए :-
① तार की लम्बाई
② ताप
③ तार की मोटाई
④ उपरोक्त सभी
④ उपरोक्त सभी
Solution ओम के नियम में तार की लम्बाई, ताप तथा तार की मोटाई का परिणाम ज्ञात कर सकते हैं।
वोल्ट/ऐम्पीयर प्रदर्शित करता है :-
① ऐम्पीयर
② वोल्ट
③ ओम
④ वाट
③ ओम
Solution वोल्ट / ऐम्पीयर ओम को प्रदर्शित करता हैं।