Class 10 Science Important Question Chapter 12 Model Paper PDF
यदि आप Class 10 बोर्ड एग्जाम में टॉप करना चाहते हो तो यह नोट्स Class 10 Science Important Question Chapter 12 Model Paper PDF बहुत महत्वपूर्ण साबित होगे |
part -4 विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव
- प्रश्नों की विशेषताए
- प्रश्नों को बहुत आसान भाषा में लिखा गया है जिसके कारण कमजोर विधार्थी को भी पढ़ते ही समझ में आ जायेगे |
- रंगीन चित्रों का उपयोग
- परीक्षा पैटर्न 2023-24 के अनुसार बनाये गये है |
- आसान रिविजन
- सारगर्भित प्रश्न
- प्रश्न PDF के रूप में मिलेगे जिसको आप आसानी से प्रिंट करवा सकते है |
Textbook | NCERT |
Class | Class 10 |
Subject | Science |
Chapter | Chapter 12 |
Chapter Name | विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव |
Category | Class 10 Science Important Question in Hindi |
Medium | Hindi |
किसी धारावाही कुण्डली के गर्भ में चुम्बकीय पदार्थ को रखने पर किस प्रकार का क्षेत्र उत्पन्न किया जाता है?
① दुर्बल चुम्बकीय क्षेत्र
② सामान्य चुम्बकीय क्षेत्र
③ प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र
④ इनमें से कोई नहीं
③ प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र
Solution किसी धारावाही कुण्डली के गर्भ में चुम्बकीय पदार्थ को रखने पर प्रबल चुम्बकीय क्षेत्र प्रकार का क्षेत्र उत्पन्न किया जाता है।
सीधे धारावाही तार की चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ
① सरल रेखीय होती हैं
② सकेन्द्री वृत्ताकार होता हैं
③ चक्राकार होती हैं
④ इनमें से कोई नहीं
Solution सीधे चालक से विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण चुम्बकीय क्षेत्र जब किसी सीधे चालक से विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है, तो यह चुम्बकीय प्रभाव उत्पन्न करता है। चुम्बकीय क्षेत्र की प्रबलता चालक के निकट अधिक होती है, जो चालक से दूर जाने पर उत्तरोत्तर घटती जाती है। सीधे धारावाही चालक तार में धारा प्रवाहित करने पर शीट पर उपस्थित लोह चुर्ण चुंबकीय प्रभाव के कारण संकेन्द्रीय वलय के रुप में नजर आते हैं।
किसीपरिनालिकाकेभीतरसभीबिन्दुओंपरचुम्बकीयक्षेत्र
① समान होता हैं
② असमान होता हैं
③ कोई निश्चित नहीं हैं
④ सभी कथन सत्य हैं
① समान होता हैं
Solution किसी परिनालिका के भीतर सभी बिंदुओं पर चुंबकीय क्षेत्र समान होता है अर्थात् परिनालिका के भीतर एकसमान चुंबकीय क्षेत्र होता है।
आपके पास एक चालक तार की कुण्डली है।आप कुण्डली में धारा उत्पन्न नहीं कर सकते हैं
① स्थिर कुण्डली के पास चुम्बक चलाकर
② स्थिर कुण्डली को चलाकर
③ दोनों को चलाकर
④ दोनों को स्थिर रखकर
④ दोनों को स्थिर रखकर
Solution आपके पास एक चालक तार की कुण्डली है। दोनों को स्थिर रखकर आप कुण्डली में धारा उत्पन्न नहीं कर सकते हैं । क्योंकि धारा उत्पन्न करने के लिए किसी एक का गतिशील होना आवश्यक हैं।
हमारे शरीर के तंत्रिका कोशिकाओं में बहने वाली अत्यन्त दुर्बल आयन धाराएँ उत्पन्न करती हैं
① विद्युतीय क्षेत्र
② चुम्बकीय क्षेत्र
③ (a) और (b) दोनों
④ इनमें से कोई नहीं
② चुम्बकीय क्षेत्र
Solution हमारे शरीर के तंत्रिका कोशिकाओं में बहने वाली अत्यन्त दुर्बल आयन धाराएँ चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करती है।