Class 10 Science Important Question Chapter 12 Model Paper PDF
यदि आप Class 10 बोर्ड एग्जाम में टॉप करना चाहते हो तो यह नोट्स Class 10 Science Important Question Chapter 12 Model Paper PDF बहुत महत्वपूर्ण साबित होगे |
part -3 विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव
- प्रश्नों की विशेषताए
- प्रश्नों को बहुत आसान भाषा में लिखा गया है जिसके कारण कमजोर विधार्थी को भी पढ़ते ही समझ में आ जायेगे |
- रंगीन चित्रों का उपयोग
- परीक्षा पैटर्न 2024-25 के अनुसार बनाये गये है |
- आसान रिविजन
- सारगर्भित प्रश्न
- प्रश्न PDF के रूप में मिलेगे जिसको आप आसानी से प्रिंट करवा सकते है |
Important Questions of magnetic effect of electric current Class 10,
Textbook | NCERT |
Class | Class 10 |
Subject | Science |
Chapter | Chapter 12 |
Chapter Name | विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव |
Category | Class 10 Science Important Question in Hindi |
Medium | Hindi |
Magnetic effect of Electric Current Class 10 Important Questions 2025
Effects of electric current Class 10 questions and answers,
किसी चुम्बक के चारों ओर का क्षेत्र जिसमें आकर्षण प्रतिकर्षण बलों के प्रभाव का अनुभव किया जा सकता है, वह कहलाता है
① विद्युतीय क्षेत्र
② चुम्बकीय क्षेत्र
③ चुम्बकीय बल
④ इनमें से कोई नहीं
② चुम्बकीय क्षेत्र
Solution किसी चुम्बक के चारों ओर का क्षेत्र जिसमें आकर्षण-प्रतिकर्षण बलों के प्रभाव का अनुभव किया जा सकता है, वह चुम्बकीय क्षेत्र कहलाता है या किसी चुम्बक के चारो ओर वह क्षेत्र जिसमें उसके बल का संसूचन किया जा सकता है वह चुम्बकीय क्षेत्र कहलाता है।
विद्युत और चुम्बकत्व के परस्पर संबंध को सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने प्रमाणित किया था?
① एच.सी. आस्ट्रेड ने
② फैराडे ने
③ फ्लेमिंग ने
④ एम्पियर ने
① एच.सी. आस्ट्रेड ने
Solution विद्युत और चुम्बकत्व के परस्पर संबंध को सबसे पहले एच.सी. आस्ट्रेड नामक वैज्ञानिक ने प्रमाणित किया था विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज फैरोडे ने की थी
चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है-
① आर्स्टेड
② टेसला
③ (a) और (b) दोनों
④ इनमें से कोई नहीं
① आर्स्टेड
Solution विद्युत और चुम्बकत्व के मध्य सर्वप्रथम सम्बन्ध स्थापित करने वाले आर्स्टेड थे अत: चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक आर्स्टेड है।
चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक टेसला
[M.K.S पद्धति में]
[C.G.S पद्धति में गाउस]
फ्लेमिंग का वाम-हस्त नियम में अँगूठा किस की दिशा दिशा का संकेत करता है?
① धारा का
② चुम्बकीय क्षेत्र का
③ बल का
④ इनमें से कोई नहीं
③ बल का
Solution फ्लेमिंग का वाम-हस्त नियम के अनुसार, अपने बाएँ हाथ की तर्जनी, मध्यमा तथा अँगूठे को इस प्रकार फैलाइए कि ये तीनों एक-दूसरे के परस्पर लंबवत हों। यदि तर्जनी चुंबकीय क्षेत्र की दिशा और मध्यमा चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा की ओर संकेत करती है तो अँगूठा चालक की गति की दिशा अथवा चालक पर आरोपित बल की दिशा की ओर संकेत करेगा।
जब कुण्डली के गति की दिशा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा की लम्बवत होती है तब कुण्डली में उत्पन्न प्रेरित विद्युत धारा
① अधिकतम होती है
② न्यूनतम होती हैं
③ सामान्य है
④ शून्य हैं
① अधिकतम होती है
Solution जब कुण्डली के गति की दिशा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा की लम्बवत होती है तब कुण्डली में उत्पन्न प्रेरित विद्युत धारा अधिकतम होती है।