Management of Natural Resources Class 10 Notes ..,
management of natural resources class 10 project pdf
निम्नलिखित संसाधनों में तो किन्हें संपोषित रूप में से उपयोग करने की आवश्यकता है?
① कोयला
② पेट्रोलियम
③ वन
④ उपर्युक्त सभी
④ उपर्युक्त सभी
Solution कोयला, पेट्रोलियम व वनों को संपोषित करने की आवश्यकता है क्योंकि यह सीमित संसाधन हैं यह अनवीकरणीय स्त्रोत हैं।
चिपको आन्दोलन के अग्रणी नेता कौन थे?
① सुंदरलाल बहुगुणा
② ए. के. बनर्जी
③ अमृता देवी बिश्नोई
④ बाबा आम्टे
① सुंदरलाल बहुगुणा
Solution चिपकों आन्दोलन पेड़ों की रक्षा के लिया गया था इसकी शुरुआत 1970 में उत्तराखण्ड राज्य में सुन्दरलाल बहुगुणा के नेतृत्व में हुई।
जैव निम्नीकरण अपशिष्ट निम्न में से कौन है?
① मल- मूत्र
② वाहितमल
③ पेड़- पौधे के मृत शरीर
④ इनमें सभी
④ इनमें सभी
Solution जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट मल- मूल, वाहितमल, पेड़- पौधे के मृत शरीर आदि जैव निम्नीकरण अपशिष्ट पदार्थ हैं।
वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते है, जैव निम्नीकरणीय पदार्थ कहलाते है ।
जैव अनिम्नीकरण अपशिष्ट निम्न में से कौन है ?
① शीशा
② आर्सेनिक
③ रेडियोधर्मी पदार्थ
④ इनमें सभी
④ इनमें सभी
Solution जैव अनिम्नीकरणीय अपशिष्ट शीशा, आर्सेनिक, रेडियोधर्मी पदार्थ आदि अपशिष्ट पदार्थ हैं।
वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित नहीं होते है, अजैव निम्नीकरणीय पदार्थ कहलाते है। ये पदार्थ सामान्यतः अक्रिय हैं तथा लंबे समय तक पर्यावरण में बने रहते है अथवा पर्यावरण के अन्य सदस्यों को हानि पहुँचाते है।
जल दिवस कब मनाया जाता है :
① 21 जून
② 22 मार्च
③ 5 जून
④ 28 फरवरी
② 22 मार्च
Solution जल दिवस प्रतिवर्ष 22 मार्च को मनाया जाता हैं। जल ही जीवन है। जल संरक्षण एवं प्रबन्धन के लिए जल संरक्षण आवश्यक है।
कॉलीफ़ार्म मनुष्य के शरीर में कहाँ पाया जाता है ?
① बड़ी आँत में
② वृक्क में
③ गुदा द्वार में
④ यकृत में
① बड़ी आँत में
Solution कालीफार्म जीवाणु का एक वंश हैं जो मानव की आँत में पाया जाता हैं। गंगा मे इसकी उपस्थिति से जल प्रदूषण का स्तर प्रदर्शित होता हैं।
management of natural resources class 10 project,
management of natural resources class 10 pdf,
Management of natural resources class 10 notes,
sustainable management of natural resources class 10 pdf,
management of natural resources class 10 project pdf,
management of natural resources class 10 pdf notes,
management of natural resources class 10 portfolio,
Management of natural resources class 10 mcq,
,
CHAPTER – Management of Natural Resources,
Management of Natural Resources Class 10 Notes ..,
Management of Natural Resources,
Management of Natural Resources CBSE Class 10 …,
Project On Management Of Natural Resources For Class 10,
Project on Management of Natural Resources for Class 10 …,
Management of Natural Resources class 10 Notes Science,
Sustainable Management of Natural Resources Class 10 …,
RBSE Model paper Class 12 Political
बोर्ड परीक्षा की तैयारी को प्रबल व बेहतर बनाने के लिए हम लेकर आये है बोर्ड परीक्षा पाठ्यक्रम पर आधारित 10 मॉडल टेस्ट पेपर्स RBSE Model paper Class 12Political उपलब्ध है।
URL: https://my-notes.in/
Author: G S
4.89
Pros
- BEST NOTES