Importance Sustainable Management of Natural Resources
Management of natural resources class 10 mcq,
गंगा कार्य योजना किस वर्ष प्रारम्भ हुई थी?
① 1980
② 1985
③ 1990
④ 1995
② 1985
Solution गंगा कार्य योजना 1985 में प्रारम्भ की गयी जो गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक 2500km की दूरी तय करती है।
चिपको आन्दोलन किस वर्ष में प्रारम्भ हुआ?
① 1970
② 1980
③ 1985
④ 1990
① 1970
Solution चिपकों आंदोलन की 1970 में शुरुआत सुन्दरलाल बहुगुणा के नेतृत्व में हुआ। यह आन्दोलन पर्यावरण के संरक्षण के लिए किया गया
वनों के संरक्षण के लिए निम्न में से किन प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने की आवश्यकता है?
① पेड़ों की अंधाधुंध कटाई
② अतिचारण
③ खनन
④ ये सभी
④ ये सभी
Solution वनों के संरक्षण के लिए पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, अतिचारण, खनन आदि प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने की आवश्यकता होती है।
वे पदार्थ जो जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते हैं कहलाते हैं-
① जैव-निम्नीकरणीय
② अजैविक कारक
③ अक्रिय
④ पर्यावरण
① जैव-निम्नीकरणीय
Solution जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते हैं वे पदार्थ जैव- निम्नीकरणीय कहलाते हैं।
उदाहरण→ शाक-सब्जियाँ , फलों के छिलके आदि।
पर्यावरण को बचाने के लिए तीन प्रकार के R का प्रयोग किया जाता है ?
① Reduce, Recycle, Reuse
② Repeat, Reverse, Recycle
③ Repeat, Resort, Restore.
④ सभी कथन गलत हैं
① Reduce, Recycle, Reuse
Solution पर्यावरण को बचाने के लिए तीन प्रकार के R= Reduce, Recycle, Reuse का प्रयोग किया जाता हैं।
Reduce → कम उपयोग
Recycle → पुन: चक्रण
Reuse → पुन: उपयोग