Class 10 Chemistry Chapter 2 – Acids, Bases and Salts,
Acids Bases and Salts Class 10 Important Questions,
सोडा अम्ल अग्निशामक में किसका उपयोग किया जाता है?
① सोडियम कार्बोनेट
② कैल्शियम कार्बोनेट
③ सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
④ कैल्शियम बाईकार्बोनेट
③ सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
Solution सोडा अम्ल अग्निशामक में सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट का उपयोग किया जाता है।
प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है –
① CaSO4.2H2O
② CaSO4.1/2H2O
③ CaSO4.1 1/2H2O
④ CaSO4.10H2O
② CaSO4.1/2H2O
Solution
प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र CaSO4.1/2H2O हैं जिसका निर्माण पेरिस में हुआ था
जल की स्थायी कठोरता को हटाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
① बेकिंग सोडा
② धोने का सोडा
③ विरंजक चूर्ण
④ इनमें से कोई नहीं
Solution जल की स्थायी कठोरता का दूर करने के लिए धोने का सोडा (Na2CO3.10H2O) का उपयोग होता है।
बेकिंग पाउडर बनता है –
① बेकिंग सोडा + टार्टरिक अम्ल
② बेकिंग सोडा + ऐसीटिक अम्ल
③ बेकिंग सोडा + ऑक्सेलिक अम्ल
④ बेकिंग सोडा + सिट्रिक अम्ल
① बेकिंग सोडा + टार्टरिक अम्ल
Solution बेकिंग सोडा व टार्टरिक अम्ल मिलकर बेकिंग पाउडर का निर्माण होता है। जिसका उपयोग केक बनाने में खमीर उठाने में होता है।