class 10 science chapter 3 test paper pdf,
question bank on metals and non-metals class 10 pdf,
स्कूल की घंटी धातु की बनी होती है, क्योंकि यह-
① सोनोरस है
② चालक है
③ तन्य है
④ आघातवर्ध्यता है
① सोनोरस है
Solution स्कूल की घंटी धातु की बनी होती है, क्योंकि यह सोनोरस है इसमें ध्वनि किसी ठोस सतह से टकराकर बार-बार आवृत्ति उत्पन्न करती है।
शुद्ध रूप में धातु की सतह चमकदार है।यह धातु के किस गुण धर्म को प्रदर्शित करता है?
① धात्विक चमक
② आघातवर्ध्यता
③ धातु की चालकता
④ तन्यता
① धात्विक चमक
Solution शुद्ध रूप में धातु की सतह चमकदार है। यह धातु के धात्विक चमक गुणधर्म को प्रदर्शित करता है जैसे सोना व चाँदी।
सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के-
① कम चालक हैं
② सबसे अच्छे चालक हैं
③ अचालक हैं
④ सबसे अच्छे कुचालक है
② सबसे अच्छे चालक हैं
Solution सिल्वर (Ag) तथा कॉपर (Cu) ऊष्मा के सबसे अच्छे चालक हैं व लैड धातु उष्मा की कुचालक है।
इनमें से कौन-सी धातु विद्युत व ऊष्मा की कुचालक है?
① लोहा
② चाँदी
③ ऐल्युमिनियम
④ लैड
④ लैड
Solution सिल्वर (Ag) तथा कॉपर (Cu) ऊष्मा के सबसे अच्छे चालक हैं व लैड धातु उष्मा की कुचालक है।