निम्न में कौन कार्बन के अपरूप है ?
① हीरा
② ग्रेफाइट
③ फुलरीन
④ उपर्युक्त सभी
④ उपर्युक्त सभी
Solution क्रिस्टलीयअपररूप –वे अपररूप जिसमें कॉर्बन परमाणु एक निश्चित व्यवस्था में रहते हुए जिसकी संरचना निश्चित है तथा निश्चित कोण है, उसे क्रिस्टलीय अपररूप कहते है।
क्रिस्टलीय अपररूप के प्रकार -हीरा, ग्रेफाइट व फुलरीन
संतृप्त यौगिक में –
① द्विबंध होते हैं
② त्रिबंध होते हैं
③ एकल बंधन होते हैं
④ उपर्युक्त सभी
③ एकल बंधन होते हैं
Solution संतृप्त यौगिक में एकल बंधन होते हैं।
असंतृप्त यौगिक में द्विबंध व त्रिबंध होते हैं।
निम्न में से कौन -सा असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है ?
① CH4
② C2 H6
③ C2 H4
④ इनमें से सभी
③ C2 H4
Solution संतृप्त यौगिक में एकल बंधन होते हैं।
असंतृप्त यौगिक में द्विबंध व त्रिबंध होते हैं। एथीन CH2 =CH2
अत : C2 H4CH4 – मेथेन C2 H6 – एथेन
कार्बनिक यौगिकों में तत्वों के बीच कैसा बंधन होता है ?
① सहसंयोजक बंधन
② आयनिक बंधन
③ उपसहसंयोजक बंधन
④ धात्विक बंधन
① सहसंयोजक बंधन
Solution कार्बनिक यौगिक कार्बन व हाइड्रोजन और अन्य तत्वों से मिलकर बने यौगिकों को कहते हैं। इनके बीच प्रायः सहसंयोजक बंध होते हैं और ये कार्बनिक विलयनों में ही विलेय (घुलनशील) होते हैं।
उदाहरण – CH4
साबुन कठोर जल में किन –
किन लवणों से अभिक्रिया करता है ?
① मैग्नीशियम
② कैल्शियम
③ दोनों लवणों से
④ किसी से नहीं
③ दोनों लवणों से
Solution साबुन लंबी श्रृंखला वाले फैटी एसिड के सोडियम या पोटेशियम लवण होते हैं। जब कठोर जल में साबुन मिलाया जाता है तो, कठोर जल में मौजूद Ca ②+ या Mg ②+ आयन साबुन के साथ प्रतिक्रिया करते हैं। साबुन में मौजूद सोडियम लवण अपने अनुरूप कैल्शियम और मैग्नीशियम लवण में बदल जाते हैं और मैल के रूप में जमा (प्रेसीपिटेड) हो जाते हैं।