life processes Class 10 Science Chapter 5 Important Questions,
NCERT Solutions for Class 10 Science Chapter 5 “In Hindi”.,
निम्न में से कौन सा द्वितीयक श्वसन अंग है-
① मुख
② नासिका
③ नासाग्रसनी
④ स्वर यंत्र
① मुख
Solution मुख को द्वितीयक श्वसन अंग कहते है। विषम परिस्थितियों में नासाद्वार के द्वारा श्वसन प्रक्रिया न करके अस्थायी तौर पर मुख से भी श्वसन क्रिया होती है।
बायें फेफडों में पाये जाने वाले खण्डों की संख्या लिखिए-
① ①
② ②
③ ③
④ ④
② ②
Solution बायें फेफडों में दो खण्ड पाये जाते है, जबकि दाये फेफडें मे तीन खण्ड पाये जाते है।
वायवीय श्वसन क्या होता है?
① वायु की उपस्थिति में कोशिकाओं में ग्लूकोज के विघटन से ऊर्जा प्राप्त करने की प्रक्रिया
② हवा से ऑकसीजन को नाक द्वारा ग्रहण करने की प्रक्रिया
③ वात रोग होने पर वायु का निष्कासन
④ वायु की अनुपस्थिति में किसी यंत्र की सहायता से श्वास लेने की प्रक्रिया
Solution भोजन से प्राप्त पोषक तत्व अवशोषण के बाद पूरे शरीर में पहुँचता है। इनमें से ग्लूकोज कोशिकाओं में पहुँचता है, जहाँ ग्लूकोज से श्वसन की प्रक्रिया द्वारा शरीर ऊर्जा प्राप्त करता है। श्वसन दो प्रकार का होता है, वायवीय श्वसन तथा अवायवीय श्वसन।
वायु अर्थात ऑक्सीजन की उपस्थिति में होने वाला श्वसन वायवीय श्वसन कहलाता है। वायु की उपस्थिति में होने वाले श्वसन की प्रक्रिया में पायरूवेट अम्ल विघटित होकर कार्बन डायऑक्साइड तथा जल बनाता है। वायु की उपस्थिति में होने वाले श्वसन की प्रक्रिया में अधिक ऊर्जा प्राप्त होती है।
life processes Class 10 Science Chapter 5 Important Questions,
NCERT Exemplar for Class 10 Science Chapter 5 life processes,
जैव प्रक्रम Class 10 विज्ञान Chapter 5 MCQ Question …life processes,
NCERT Solutions for Class 10 Science Chapter 5 “In Hindi”.,
RBSE Model paper Class 12 Political
बोर्ड परीक्षा की तैयारी को प्रबल व बेहतर बनाने के लिए हम लेकर आये है बोर्ड परीक्षा पाठ्यक्रम पर आधारित 10 मॉडल टेस्ट पेपर्स RBSE Model paper Class 12Political उपलब्ध है।
URL: https://my-notes.in/
Author: G S
4.89
Pros
- BEST NOTES