Class 10 Science Important Question Chapter 5
यदि आप Class 10 बोर्ड एग्जाम में टॉप करना चाहते हो तो यह नोट्स Class 10 Science Important Question Chapter 5 Model Paper PDF बहुत महत्वपूर्ण साबित होगे |
पार्ट -5 जैव प्रक्रम
- प्रश्नों की विशेषताए
- प्रश्नों को बहुत आसान भाषा में लिखा गया है जिसके कारण कमजोर विधार्थी को भी पढ़ते ही समझ में आ जायेगे |
- रंगीन चित्रों का उपयोग
- परीक्षा पैटर्न 2024-25 के अनुसार बनाये गये है |
- आसान रिविजन
- सारगर्भित प्रश्न
- प्रश्न PDF के रूप में मिलेगे जिसको आप आसानी से प्रिंट करवा सकते है |
Textbook | NCERT |
Class | Class 10 |
Subject | Science |
Chapter | Chapter 5 |
Chapter Name | जैव प्रक्रम |
Category | Class 10 Science Important Question in Hindi |
Medium | Hindi |
class 10 science chapter 5 important life processes questions pdf download,
class 10 science chapter 5 important questions in hindi,
हमारी पेशियों में अधिक दौड़ने भाग करने पर कभी कभी ऐंठन क्यों होने लगता है?
① अवायवीय श्वसन होने तथा लैक्टिक अम्ल बनने के कारण
② अवायवीय श्वसन होने तथा इथेनॉल बनने के कारण
③ वायवीय श्वसन होने तथा इथेनॉल बनने के कारण
④ वायवीय श्वसन होने तथा लैक्टिक अम्ल बनने के कारण
Solution पाचन के बाद भोजन में उपस्थित पोषक तत्व क्षुद्रांत्र से अवशोषित होकर शरीर के विभिन्न भागों में रक्त के साथ मिलकर पहुँचते हैं। भोजन में उपस्थिति ग्लूकोज के कोशिकाओं में श्वसन की प्रक्रिया द्वारा उनका विघटन होकर ऊर्जा का मोचन होता है। श्वसन की प्रक्रिया वायु की उपस्थिति में होता जिसमें कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा प्राप्त होती है। वायु की उपस्थिति में होने वाले इस श्वसन को वायवीय श्वसन कहते हैं।
लेकिन कभी कभी अधिक भाग दौड़ या दौड़ने पर हमारी पेशी कोशिकाओं में ऑक्सीजन का आभाव हो जाता है । इस स्थिति में ऊर्जा प्राप्ति के लिए पायरूवेट अम्ल का विखंडन ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होता है, तथा कार्बन डाइऑक्साइड के साथ लैक्टिक अम्ल का निर्माण होता है।
लैक्टिक अम्ल के कारण हमारी पेशियों में दर्द या क्रैंप होने लगता है। आराम करने या मालिश करने पर लैक्टिक अम्ल विघटित होकर ईथेनॉल तथा जल में परिवर्तित हो जाता है, जिससे पेशियों में होनेवाले दर्द या ऐंठन खत्म हो जाता है, तथा आराम मिलता है। वायु की अनुपस्थिति में होने वाले इस श्वसन को अवायवीय श्वसन कहते हैं।
इथाइल एल्कोहॉल किस प्रकार के श्वसन में बनता है?
① वायवीय
② अवायवीय
③ (a) व (b) दोनों
④ इनमें से कोई नहीं
② अवायवीय
Solution यह श्वसन वायु (ऑक्सीजन) की अनुपस्थिति में होता हैं इसे अवायवीय श्वसन (अनॉक्सी श्वसन) कहते है।
इस क्रिया में CO2 एवं ऐल्कोहॉल उत्पन्न होते हैं। इस श्वसन में वायवीय श्वसन की अपेक्षा बहुत कम ऊर्जा मोचित होती हैं । (② ATP)
पायरूवेट के विखंडन से यह कॉर्बनडाईऑक्साइड , जल तथा ऊर्जा देता है, यह क्रिया होती है-
① कोशिका द्रव्य
② माइट्रोकॉन्ड्रिया
③ हरित लवक
④ केन्द्रक
② माइट्रोकॉन्ड्रिया
Solution यह श्वसन वायु (ऑक्सीजन) की उपस्थिति में होता हैं इसे वायवीय श्वसन कहते है। यह क्रिया माइट्रोकॉन्ड्रिया में घटित एवं पूर्ण होती हैं। इस क्रिया में CO2 एवं H2O उत्पन्न होते हैं। इस श्वसन में बहुत अधिक ऊर्जा मोचित होती हैं। (38 ATP)
अवायवीय श्वसन की प्रक्रिया होती है-
① माइटोकॉन्ड्रिया
② हरित लवक
③ यीस्ट
④ इनमें से कोई नहीं
③ यीस्ट
Solution अवायवीय श्वसन की प्रक्रिया यीस्ट में होती है। इस क्रिया में CO2 एवं ऐल्कोहॉल उत्पन्न होते हैं। इस श्वसन में वायवीय श्वसन की अपेक्षा बहुत कम ऊर्जा मोचित होती हैं । (② ATP)