द्विसंकर संकरण की पीढ़ी का लक्षण प्ररुप अनुपात क्या हैं?
① 9 : ③ : ③ : ①
② ③ : ①
③ ① : ② : ①
④ ① : ② : ② : ④ : ①
② ③ : ①
Solution द्विसंकर संकरण की पीढ़ी का लक्षणप्ररुप अनुपात ③ : ① व जीन प्ररुप अनुपात ①:②:②:④:①:②:①:②:① हैं।
स्वतंत्र अपव्यूहन का अभिप्राय हैं?
① एक माता-पिता के लक्षणों का पृथक होना
② एक माता-पिता के लक्षणों का पृथक न होना
③ पैतृक लक्षणों का मिलना
④ पैतृक लक्षणों का पृथक होना
① एक माता- पिता के लक्षणों का पृथक होना
Solution स्वतंत्र अपव्यूहन का अभिप्राय एक माता-पिता के लक्षणों का पृथक होना हैं। स्वतंत्र अपव्यूहन का द्वि संकर संकरण परिणामों पर आधारित है।
द्विसंकर संकरण काजीनप्ररुपअनुपातक्याहैं?
① ①: ③:①:①
② ③:②:①:②:①:②:③:①:①
③ ①:②:②:④:①:②:①:②:①
④ ①:②:①
③ ①:②:②:④:①:②:①:②:①
Solution द्विसंकर संकरण का जीन प्ररुप अनुपात ①:②:②:④:①:②:①:②:① हैं।
स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम किन परिणामों पर आधारित है–
① एक संकर संकरण
② द्वि संकर संकरण
③ त्रि संकर संकरण
④ बहु संकर संकरण
② द्वि संकर संकरण
Solution स्वतंत्र अपव्यूहन का द्वि संकर संकरण परिणामों पर आधारित है।
स्वतंत्र अपव्यूहन नियम के अनुसार यदि मटर के सम युग्मजी पीले गोला कार (YYRR) बीज वाले पौधे का हरेझूर्रीदार (yyrr) बीज वाले पौधे से संकरण कराया जाता है तो F1पीढ़ी में सभी पौधे किस प्रकार के प्राप्त होते हैं–
① YYRR
② yyrr
③ YyRr
④ इनमें से कोई नहीं
③ YyRr
Solution स्वतंत्र अपव्यूहन नियम के अनुसार यदि मटर के समयुग्मजी पीले गोलाकार (YYRR) बी वाले पौधे का हरे झूर्रीदार (yyrr) बीज वाले पौधे से संकरण कराया जाता है तो F1 पीढ़ी में सभी पौधे YyRr प्रकार के प्राप्त होते हैं।
मेण्डल के पृथक्करण के नियम की प्रस्तुति से …….. किसकी पुष्टि होती है–
① जीन संकल्पना
② मेण्डलवाद
③ घातक जीन
④ इनमें से कोई नहीं
① जीन संकल्पना
Solution मेण्डल के पृथक्करण के नियम से जीन संकल्पना की पुष्टि होती है।
मानव जाति के सुधार से संबंधित शाखा कहलाती है –
① वंशागति
② आनुवंशिकी
③ एन्थ्रोपोलॉजी
④ सुजननिकी
④ सुजननिकी
Solution मानव जाति के सुधार से संबंधित शाखा सुजननिकी कहलाती है।
heredity and evolution class 10 solutions,
heredity and evolution class 10 pdf,
heredity and evolution class 10 notes,
heredity and evolution class 10 important questions,
heredity and evolution class 10 mcq,
heredity and evolution class 10 2025,
heredity and evolution class 10 notes pdf,
heredity and evolution class 10 extra questions,
RBSE Model paper Class 12 Political
बोर्ड परीक्षा की तैयारी को प्रबल व बेहतर बनाने के लिए हम लेकर आये है बोर्ड परीक्षा पाठ्यक्रम पर आधारित 10 मॉडल टेस्ट पेपर्स RBSE Model paper Class 12Political उपलब्ध है।
URL: https://my-notes.in/
Author: G S
4.89
Pros
- BEST NOTES