यदि आप कक्षा 12 में पढ़ते है तो CUET UG Registration 2025 Last date अंतिम दिनांक 12 मार्च है तो आप जल्दी फॉर्म भर दे |
CUET UG 2025 Application: जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in, पर जाकर लास्ट डेट से पहले आवेदन दर्ज कर दें.
CUET 2025 आवेदन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर 12 मार्च (रात 11:50 बजे) तक उपलब्ध है.
CUET UG 2025 Application:
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2025 , अंडरग्रेजुएट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 09 फरवरी 2025 से जारी हैं और 12 मार्च 2025 को समाप्त होने जा रहे हैं.
जिन उम्मीदवारों ने अभी तक सीयूईटी (CUET) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट official website पर जाकर लास्ट डेट से पहले आवेदन दर्ज कर कर सकते हैं.
CUET 2025 हेतु आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर 12 मार्च (रात 11:50 बजे) तक उपलब्ध रहेगा.
CUET 2025 एग्जाम डेट |Exam date 2025
NTA द्वारा 21 मई, 2025 से ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए CUET 2025 का आयोजन करेगी. परीक्षा अलग-अलग डेट्स और शेड्यूल पर आयोजित की जाएगी.
डिटेल्ड एग्जाम डेट्स और पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर अलग से जारी किए जाएंगे. CUET 2025 आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, उम्मीदवारों को 15 से 18 मार्च 2025 तक जमा किए गए फॉर्म में सुधार करने की अनुमति दी जाएगी.
CUET 2025: आवेदन करने का तरीका | CUET 2025: How to apply
- 1: आधिकारिक वेबसाइट- cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
- 2: होमपेज पर, CUET 2025 एप्लिकेशन फॉर्म application form लिंक पर क्लिक करें.
- 3: एक नया लॉगिन/ रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, यहां अपनी जानकारी दर्ज कर सब्मिट कर दें.
- 4: अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉगिन कर फॉर्म भरें.
- 5: डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर फीस FEE जमा कर दें.
- 6: भरे हुए फॉर्म की एक Hard Copy अपने पास रख लें.
cuet.samarth.ac.in 2025
cuet.samarth.ac.in 2025 registration
cuet.samarth.ac.in pg
CUET 2025 syllabus
CUET 2025 registration last date
Cuet samarth ac in
CUET samarth Result
CUET 2025 registration date