WordPress database error: [Table 'paylinkk_wp778.wp5p_rank_math_redirections_cache' doesn't exist]
SELECT * FROM wp5p_rank_math_redirections_cache WHERE ( object_id = 6660 and object_type = 'post' ) OR BINARY from_url = 'important-questions-class-10-geography-chapter-1-sample-paper-in-hindi/2' ORDER BY object_id DESC

WordPress database error: [Table 'paylinkk_wp778.wp5p_rank_math_redirections' doesn't exist]
SELECT * FROM wp5p_rank_math_redirections WHERE status = 'active' AND ( sources like '%a:2:{s:7:\"pattern\";s:72:\"important-questions-class-10-geography-chapter-1-sample-paper-in-hindi/2\";s:10:\"comparison\";s:5:\"exact\";}%' or sources like '%important%' or sources like '%questions%' or sources like '%class%' or sources like '%10%' or sources like '%geography%' or sources like '%chapter%' or sources like '%1%' or sources like '%sample%' or sources like '%paper%' or sources like '%in%' or sources like '%hindi%' or sources like '%2%' ) ORDER BY updated DESC

WordPress database error: [Table 'paylinkk_wp778.wp5p_rank_math_redirections' doesn't exist]
SELECT * FROM wp5p_rank_math_redirections WHERE status = 'active' ORDER BY updated DESC

Important Questions Class 10 Geography Chapter 1 संसाधन एवं विकास Sample Paper In Hindi

Important Questions Class 10 Geography Chapter 1 संसाधन एवं विकास Sample Paper in Hindi

|
Important Questions Class 10 Geography Chapter 1

FREE नोट्स & PDF के लिए Join करे 👇⬇️

class 10 geography chapter 1 test paper with answers

प्रश्न-5- भारत में भू-निम्नीकरण के कारण तथा उपाय समझाइए-

• उत्तर – भूमि उपलब्ध होते हुए भी उपयोग योग्य भूमी मे कमी होना भू-निम्नीकरण को प्रदर्शित करना है। भू-निम्नीकरण के निम्न कारण प्रमुख है-
01. जल के कारण मृदा अपरदन होना।
02. मृदा का लवणीय और क्षारीय होना।
03. अति पशुचारण व वनोन्मूलन के कारण।
04. अनियमित खनिजो की खगन प्रक्रिया द्वारा।
05. उद्योगो से निकले अपशिष्ट या गंदे रासायन युक्त पानी के द्वारा।
• भू-निम्नीकरण के निम्न उपाय है-
01. अधिक से अधिक वृक्षारोपण तथा वनोन्मूलन को रोककर ।
02. मरुस्थलीय तथा अन्य क्षेत्रों में होने वाले अतिपशुचारण को रोककर ।

03. रासायनिक उर्वरको के स्थान पर जैविक खाद का उपयोग करके ।
04. जल तथा वायु द्वारा होने वाले मृदा अपरदन को वृक्षारोपण द्वारा रोककर ।
05. जनसंख्या वृद्धि को कम करके।

प्रश्न -06- मानव विकास के लिए संसाधन आवश्यक या महत्वपूर्ण क्यों है? संसाधन के अत्यधिक दोहन से होने वाली समस्याएं स्पष्ट करें।

उत्तर- मानव जीवन के लिए संसाधन अति आवश्यक है तथा जीवन की गुणवता बनाये रखने के लिए भी महत्वपूर्ण है। संसाधन प्रकृति की देन है मानव स्वयं भी जैव संसाधन है। मानव द्वारा पृथ्वी या प्रकृति में प्राप्त संसाधनो जैसे भूमी का उपयोग कृषि के लिए, जल का उपयोग सिंचाई जल विद्युत, पीने के लिए। खनिजों का उपयोग वस्तुएँ बनाने के लिए किया जाता है और इसके उपयोग से अपने जीवन की आवश्यकताओं को पूर्ण किया जाता है अत हम कह सकते है कि संसाधन मानव विकास के आवश्यक या महत्वपूर्ण है। संसाधनों के अत्याधिक दोहन से निम्न समस्याएँ पैदा हो रही है –
01. कुछ व्यक्तियो के लिए ही संसाधनो का हास हो रहा है
02. संसाधनो के असंतुलित उपयोग से समाज अमीर व गरीब में बंट गया।
03. संसाधनों के अंधाधुंध उपयोग के कारण ओजोन परत का क्षरण, पर्यावरण प्रदुषण, भूमि निम्नीकरण तथा भूमंडलीय तापन जैसी वैश्विक समस्याएँ उत्पन्न हो रही है।
04. संसाधनों के अत्यधिक उपयोग के कारण आने वाली पीढीयों के लिए इनका प्राप्त नही होना भी या इनकी कमी होना भी गम्भीर समस्या होगी।

प्रश्न-07- मृदा अपरदन किसे कहते है? मृदा अपरदन रोकने के उपाय या मृदा संरक्षण समझाइए

उत्तर-01. जल या वायु द्वारा मृदा का बहाव और कटान की प्रक्रिया को मृदा अपरदन कहते हैं।, पृथ्वी पर मृदा अपरदन तथा मृदा निर्माण की प्रक्रिया साथ-साथ चलती है। मृदा अपरदन रोकने के उपाय तथा मृदा सरंक्षण निम्न प्रकार किया जा सकता है-
02.अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके तथा वनोमूलन रोक कर मृदा संरक्षण किया जा सकता है।
03.मरूस्थलीय या अन्य क्षेत्रों में होने वाले अति पशुचारण को रोककर जनसंख्या वृद्धि के कारण होने वाले अव्यवस्थित निर्माण कार्य को रोककर मृदा संरक्षण किया जा सकता है।
04.रासायनिक उर्वरको के स्थान पर जैविक खाद के उपयोग से मृदा संरक्षण किया जा सकता है।
05.पहाड़ी या ढलान वाले क्षेत्रों मे सीढीनुमा खेत बनाकर कृषि कार्य करने से मृदा अपरदन से संरक्षण किया जा सकता है।
06.मरूस्थलीय भागो में पेड़ो की एक कतार लगाकर पवन द्वारा होने वाली मृदा हानि को रोककर मृदा संरक्षण किया जा सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

20seconds

Please wait...